Page Loader
किआ भारत में EV9 GT-लाइन AWD वेरिएंट कर सकती है लॉन्च, जानिए इसकी खासियत 
किआ EV9 GT-लाइन AWD फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ भारत में EV9 GT-लाइन AWD वेरिएंट कर सकती है लॉन्च, जानिए इसकी खासियत 

Aug 27, 2024
11:12 am

क्या है खबर?

किआ मोटर्स भारत में EV9 को 3 अक्टूबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह भारतीय बाजार में पहली 3-पंक्ति वाली इलेक्ट्रिक SUV होगी। रिपोर्ट से पता चला है कि दक्षिण कोरियाई कार निर्माता भारत में EV9 का सुविधाओं से भरपूर GT-लाइन ऑल-व्हील-डाइव (AWD) मॉडल पेश करेगी। यह सबसे महंगी किआ EV9 है, जिसे गाड़ी के लगभग हर विकल्प के साथ खरीद सकते हैं। इसमें अलग-अलग बंपर, 21-इंच के व्हील और पीछे की तरफ GT-लाइन बैजिंग मिलती है।

फीचर 

इन खास सुविधाओं के साथ आएगी EV9 GT-लाइन

कारवाले की रिपोर्ट के अनुसार, EV9 GT-लाइन AWD 6 और 7-सीटर लेआउट के साथ आती है, लेकिन भारत में केवल 6-सीटर मॉडल ही पेश होने की उम्म्मीद है। फीचर्स की बात करें तो इसमें सभी इलेक्ट्रिक सीट्स, दूसरी पंक्ति के लिए लाउंज फंक्शन, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और दूसरी पंक्ति के लिए हवादार सीट्स दी गई हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, ऑटो पार्किंग, कनेक्टेड कार तकनीक, पावर बूट ओपनिंग और ऑल-LED लाइटिंग की सुविधाओं से लैस है।

राइडिंग रेंज 

इलेक्ट्रिक SUV देगी करीब 450 किलोमीटर की रेंज

EV9 GT-लाइन को वैश्विक स्तर पर ड्यूल-मोटर और 99.9kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है, जो 445 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 5.3 सेकेंड का समय लेती है और अधिकतम गति 200 किमी/घंटा है। 350kWh चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 24 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक जार्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 90 लाख से 1.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।