Page Loader
किआ ला रही हाई-परफॉर्मेंस EV9 GT इलेक्ट्रिक कार, 2025 में होगी लॉन्च 
किआ हाई-परफॉर्मेंस EV9 GT को 2025 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: किआ)

किआ ला रही हाई-परफॉर्मेंस EV9 GT इलेक्ट्रिक कार, 2025 में होगी लॉन्च 

May 17, 2023
11:32 am

क्या है खबर?

कार निर्माता किआ मोटर्स एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार EV9 GT को उतारने की तैयारी कर रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV को डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ उतारा जा सकता है। हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने गाड़ी के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। किआ के अध्यक्ष और CEO हो सुंग सोन ने कहा है कि EV9 GT को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, इस साल की शुरुआत में किआ EV9 को पेश किया गया था।

खासियत 

किआ EV9 GT को मिलेगा स्पोर्टी लुक 

वाहन निर्माता ने संकेत दिये हैं कि यह हाई-परफॉर्मेंस कार किआ EV9 के मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा दमदार होगी। इसमें EV6 GT के स्पोर्टी लुक को बरकरार रखा जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी मोटर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। संभावना है कि कंपनी नई गाड़ी में अधिक क्षमता वाला बैटरी पैक दे सकती है, जो अधिक पावर देने में सक्षम होगा। किआ EV9 में 76.1kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 215hp का पावर देता है।