कीवे V302C बाइक 9,000 रुपये हुई महंगी, जानिए नई कीमत
क्या है खबर?
हंगरी की बाइक निर्माता कीवे ने भारत में अपनी V302C बाइक की कीमत में इजाफा कर दिया है। यह बाइक अब करीब 9,000 रुपये महंगी हो गई है।
पहले कीवे V302C बाइक की कीमत 4.20 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 4.29 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।
इस बाइक में एक गोल हेडलाइट, घुटनों के लिए जगह और टैंक पैड के साथ एक घुमावदार 15-लीटर फ्यूल टैंक और दोनों सिरों पर फैट-प्रोफाइल टायर मिलते हैं।
फीचर्स
ड्यूल-चैनल ABS से लैस है कीवे V302C
कीवे के इस दोपहिया वाहन में 298cc, V-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 29.5bhp की अधिकतम पावर और 26.5Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसमें LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा मिलती है।
सस्पेंशन के लिए बाइक में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और ड्यूल रियर स्प्रिंग्स मिलती हैं, जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में सिंगल फ्रंट डिस्क और रियर डिस्क शामिल है।