Page Loader
कीवे K300 SF स्ट्रीटफाइटर भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर 
कीवे K300 SF स्ट्रीटफाइटर के लिए 3,000 रुपये में बुकिंग खोली गई है (तस्वीर: एक्स/@keeway_india)

कीवे K300 SF स्ट्रीटफाइटर भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर 

Jan 24, 2025
03:49 pm

क्या है खबर?

हंगरी की दोपहिया कंपनी कीवे ने भारत में नई कीवे K300 SF स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल लॉन्च की है। यह नई K300 SF K300N का एडवांस वर्जन है, जो पहले देश में बिक्री पर था। अपडेटेड मोटरसाइकिल एक नए नाम के साथ 3 रंगों- लाल, काले और सफेद में उपलब्ध होगी। इस बाइक की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में 60,000 रुपये कम है। कीवे की खुदरा बिक्री आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया की ओर से की जाती है।

फीचर 

बाइक में मिलती हैं ये सुविधाएं 

कीवे K300 SF में पुराने मॉडल की तुलना में नए डेकल्स सहित सूक्ष्म स्टाइलिंग बदलाव किए हैं, जबकि इंजन को K300N की तुलना में फिर से ट्यून किया गया है। लेटेस्ट बाइक के पावर आउटपुट, चेसिस और डिजाइन सहित बाकी हिस्सों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह ट्यूबलेस टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऑल-LED लाइटिंग से लैस है। बेहतर सेस्पेंशन के लिए बाइक में आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी गई।

कीमत 

इतनी है बाइक की कीमत 

K300 SF में 292.4cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 27.1bhp की पावर और 25Nm का पीक टॉर्क देता है। मोटर को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में बेहतर ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क की सुविधा उपलब्ध है। इसकी कीमत 1.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह कीमत शुरुआती 1,000 ग्राहकों के लिए लागू है। यह रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को टक्कर देगी।