
कीवे K-लाइट 250V और जोंटेस 350X की कीमत में कटौती, जानिए कितने हैं नए दाम
क्या है खबर?
भारत में कीवे और जोंटेस मोटरसाइकिल्स के आधिकारिक विक्रेता आदिश्वर ऑटो राइड ने 2 बाइक्स की कीमत में बड़ी कटौती की है। इसके तहत कीवे K-लाइट 250V की कीमत 71,000 रुपये घटा दिए गए हैं। दूसरी तरफ जोंटेस 350X मोटरसाइकिल अब 59,000 रुपये सस्ती हो गई है। ये दोनों बाइक्स भारतीय बाजार में बिक्री पर है, लेकिन प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है। इसी को देखते हुए कीमत में कटौती की गई है।
कीवे K-लाइट 250V
अब कितनी है K-लाइट 250V की कीमत?
कीवे K-लाइट 250V को कंपनी के तीसरे मॉडल के रूप में 2022 में भारत में लॉन्च किया था। फीचर की बात करें तो बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्यूल-चैनल ABS जैसी सुविधाएं है। K-लाइट 250V में 249cc, V-ट्विन इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह 8,500rpm पर 18.4bhp की पावर और 5,500rpm पर 19Nm का टॉर्क देता है। कीमत में कटौती के बाद इसकी कीमत 2.40 लाख रुपये होगी।
जोंटेस 350X
इतनी कम हुई जोंटेस 350X की कीमत
जोंटेस 350X को 3.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो जनवरी, 2024 में घटकर 2.99 लाख रुपये हो गई। अब इसे 2.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। मोटरसाइकिल में 5-इंच की TFT स्क्रीन, कीलेस ऑपरेशन, इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और ऑल-LED लाइटिंग शामिल हैं। यह 348cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 9,500rpm पर 38.3bhp की पावर और 7,500rpm पर 32.8Nm का टॉर्क देता है।