Page Loader
कावासाकी ZX-6R को किया गया अपडेट, भारत में हो सकती है लॉन्च 
कावासाकी ZX-6R का यूरो-4 मॉडल भारत में बेचा गया है (तस्वीर: कावासाकी)

कावासाकी ZX-6R को किया गया अपडेट, भारत में हो सकती है लॉन्च 

Jun 07, 2023
03:46 pm

क्या है खबर?

कावासाकी ने अपनी ZX-6R सुपरस्पोर्ट बाइक के 2024 मॉडल को नई स्टाइलिंग, एक आधुनिक TFT डैश के साथ अपडेट किया है। साथ ही यूरो-5 उत्सर्जन मानदंडों के हिसाब से 636cc स्क्रीमर इंजन को अपडेट किया गया है। लेटेस्ट बाइक में पहले से शॉर्प और दमदार लुक दिया गया है। इसमें नई ट्विन LED हेडलाइट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी, जिससे मोबाइल को कनेक्ट कर नोटिफिकेशन अलर्ट और नेविगेशन अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

खासियत

नई कावासाकी ZX-6R में मिलेंगे 4 राइडिंग मोड्स 

2024 कावासाकी ZX-6R में पहले जैसा 636cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर स्क्रीमर इंजन दिया है, जो 128hp की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है। क्विकशिफ्टर के साथ इस इंजन को क्लोज-रेशियो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए USD फोर्क और मोनोशॉक यूनिट दी गई है, वहीं नई बाइक में 4 राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर मिलेंगे। अपडेटेड ZX-6R को भारत में 12 लाख रुपये की कीमत के आस-पास उतारा जा सकता है।