कावासाकी Z650RS के 2024 मॉडल में मिलेगा ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर
कावासाकी की Z650RS बाइक के 2024 मॉडल को नए सेफ्टी फीचर के साथ उतारने की तैयारी है। कंपनी इस बाइक को ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर के साथ स्थानीय बाजार के लिए अपडेट कर रही है। दोपहिया वाहन निर्माता के अनुसार, Z650RS ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस होने वाली 650cc रेंज में आखिरी बाइक होगी। कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KRTC) एक व्हील स्पीड सेंसर आधारित सिस्टम है। इसके अलावा बाइक में बदला हुआ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए रंग विकल्प मिलने की भी उम्मीद है।
Z650RS में मिलता है दमदार इंजन
नई कावासाकी Z650RS में 649cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा है, जो 8,000rpm पर 67bhp का पावर और 6,700rpm पर 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसे ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS के साथ रियर में एक मोनोशॉक मिलता है। इस बाइक की कीमत 6.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ अपडेटेड मॉडल की कीमत इससे ऊपर होगी।