Page Loader
कावासाकी W175 बनाम रॉयल एनफील्ड हंटर 350: जानिए रेट्रो सेगमेंट में किस बाइक का रहेगा जलवा 
कावासाकी W175 बनाम रॉयल एनफील्ड हंटर 350

कावासाकी W175 बनाम रॉयल एनफील्ड हंटर 350: जानिए रेट्रो सेगमेंट में किस बाइक का रहेगा जलवा 

लेखन अविनाश
Dec 09, 2023
10:39 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने इंडिया बाइक वीक में अपनी W175 स्ट्रीट बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को रेट्रो-क्लासिक स्टाइल में उतारा गया है। कंपनी ने इस बाइक में 177cc इंजन का इस्तेमाल किया है। देश में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 से होगा, जो रेट्रो सेगमेंट की दमदार बाइक है। अगर आप भी इनमें से किसी एक बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जानिए कौन-सी बाइक बेहतर है।

लुक

दोनों बाइक्स को मिला है रेट्रो लुक 

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप ईंधन टैंक, सिंगल सीट, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट और वही सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि स्क्रैम 411 में देखा गया था। लेटेस्ट बाइक कावासाकी W175 को सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। इस बाइक में सेमी-डिजिटल रेट्रो-थीम वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा गोलाकार मिरर, टियर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट्स और एक बड़ी सिंगल-पीस सीट मिलती है।

इंजन

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में है पावरफुल इंजन 

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को पावर देने के लिए इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो मौजूदा क्लासिक 350 और मीटियोर में उपलब्ध है। यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कावासाकी W175 स्ट्रीट में 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 12.8bhp की पावर और 13.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स 

फीचर्स की बात करें तो इन दोनों बाइक्स के बेस वेरिएंट में ट्यूब वाले टायर, सिंगल चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक और हैलोजन वाले टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्पोक व्हील्स मिलते हैं। दूसरी तरफ इनके टॉप वेरिएंट में LED टर्न इंडिकेटर्स, प्रीमियम दिखने वाले अलॉय व्हील और डुअल चैनल ABS जैसे स्पेक्स मिलते हैं। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इनमें ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।

कीमत

कौन-सी बाइक है बेहतर विकल्प? 

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की शुरूआती कीमत 1.5 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 1.69 लाख रुपये तक जाती है। दूसरी तरफ कावासाकी ने अपनी W175 बाइक को 1.35 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। भले ही कावासाकी W175 एक दमदार बाइक है और इसकी कीमत भी कम है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन और प्रीमियम लुक होने के कारण हमारा वोट हंटर 350 को जाता है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी बाइक पसंद है?