
कावासाकी W175 की खरीद पर जारी है छूट, अब 31 मई तक उठाएं फायदा
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती बाइक W175 पर गुड टाइम्स वाउचर छूट को 31 मई तक बढ़ा दिया है।
पहले इस ऑफर 30 अप्रैल तक ही लागू किया गया था। इस वाउचर से बाइक की एक्स शोरूम कीमत में 10,000 रुपये की छूट मिल रही है।
कावासाकी W175 दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और स्पेशल में उपलब्ध है।
यह बाइक देश में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और TVS रोनिंन से मुकाबला करती है।
कीमत
कावासाकी W175 की शुरुआती कीमत है 1.47 लाख रुपये
कावासाकी W175 में 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 12.8bhp का अधिकतम पावर और 6,000rpm पर 13.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें राउंड हेडलाइट, टियर-ड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, बेसिक पिलियन ग्रैब्रिल, पीशूटर एग्जॉस्ट और वायर-स्पोक व्हील्स मिलते हैं।
बाइक के एबोनी पेंट थीम वाले बेस मॉडल की कीमत 1.47 लाख रुपये, जबकि कैंडी पर्सेमोन रेड कलर वाले स्पेशल एडिशन मॉडल को 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।