Page Loader
कावासाकी वल्कन S और निंजा 650 पर मिल रही छूट, जानिए कितनी होगी बचत 
कावासाकी अपनी चुनिंदा बाइक्स पर आकर्षक छूट दे रही है (तस्वीर: कावासाकी)

कावासाकी वल्कन S और निंजा 650 पर मिल रही छूट, जानिए कितनी होगी बचत 

Jun 29, 2024
04:15 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी अपनी वल्कन S और निंजा 650 पर 'गुड टाइम्स वाउचर' के तहत छूट की पेशकश कर रही है। दोनों बाइक्स पर 60,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। सबसे ज्यादा 60,000 रुपये तक की बचत कावासाकी वल्कन S पर होगी, जबकि निंजा 650 पर 30,000 रुपये का फायदा मिलेगा। यह ऑफर 2025 निंजा 650 के लॉन्च से पहले स्टॉक खत्म करने और वल्कन S की बिक्री बढ़ाने के लिए दिया जा रहा है।

खासियत 

इन सुविधाओं से लैस हैं दोनों गाड़ियां 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कावासाकी निंजा 650 को अपडेट किया गया है और स्पोर्टी बाइक सिंगल लाइम ग्रीन रंग विकल्प के साथ आती है। इसमें सिग्नेचर ड्यूल-हेडलैंप सेटअप, TFT कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दूसरी तरफ वल्कन S स्लीक में सिंगल-पॉड LED हेडलैंप, ऐरो शेप मीरर, 14-लीटर स्लोपिंग फ्यूल टैंक, राइडर-ओनली सैडल, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंडेड रियर फेंडर, स्लीक LED टेललैंप दिए गए हैं। इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ आगे-पीछे डिस्क ब्रेक दिए हैं।

कीमत 

इतनी है दोनों बाइक्स की कीमत 

दोनों बाइक्स में अलग-अलग आउटपुट के साथ समान 649cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। निंजा 650 पर यह 67bhp की पावर और 64Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। दूसरी तरफ वल्कन S में यह 60bhp की पावर और 62.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कावासाकी वल्कन S की कीमत 7.10 लाख रुपये हैं, जबकि कावासाकी निंजा 650 को 7.16 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।