कावासाकी वर्सेस X 300 जल्द भारत में होगी लॉन्च, जानिए क्या फीचर मिलेंगे
कावासाकी जल्द ही भारतीय बाजार में वर्सेस X 300 एडवेंचर टूरिंग बाइक को फिर से लॉन्च कर सकती है। यह मोटरसाइकिल अगली तिमाही में दस्तक दे सकती है। बाइक फिलहाल होमोलोगेशन और वैलिडेशन टेस्ट से गुजर रही है और इसी वजह से लॉन्च में देरी हो रही है। इसे कई भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें, इससे पहले कावासाकी वर्सेस X 300 पहले बिक्री पर थी, लेकिन अधिक कीमत के कारण विफल हो गई।
इन सुविधाओं से लैस है यह बाइक
कावासाकी वर्सेस X 300 में ऊपर पारदर्शी वाइजर के साथ सिंगल पॉड हेडलाइट से लैस है। इसके अलावा, बाइक में लंबे टैंक एक्सटेंशन हैं, जो रेडिएटर गार्ड को भी कवर करते हैं। लेटेस्ट बाइक में ड्यूल-चैनल ABS और एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर की सुविधा दी जा सकती है। साथ ही दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दी है। ब्रेकिंग के लिए स्पोक व्हील्स पर आगे और पीछे डिस्क ब्रेक होंगे।
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
वर्सेस X 300 में कावासाकी निंजा 300 के समान 296cc, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 39bhp की पावर और 26.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। कावासाकी इसकी लागत कम करने के लिए ज्यादातर कंपोनेंट और पार्ट्स का स्थानीयकरण करने का प्रयास कर रही है। दोपहिया वाहन की कीमत 3.6-3.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर से मुकाबला करेगी।