Page Loader
कावासाकी वर्सेस X 300 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या होगा इसमें खास 
कावासाकी वर्सेस X 300 की टेस्टिंग की जा रही है (तस्वीर: कावासाकी)

कावासाकी वर्सेस X 300 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या होगा इसमें खास 

Feb 15, 2024
06:37 pm

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी भारतीय बाजार में एक नई एडवेंचर बाइक उतारने की तैयारी कर रही है। आगामी कावासाकी वर्सेस X 300 को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका डिजाइन अन्तरराष्ट्रीय बाजार में बेचे जाने वाले मॉडल के समान है। इस दोपहिया वाहन को भारतीय बाजार में इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। यह दोपहिया वाहन रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और होंडा NX500 जैसी बाइक्स से मुकाबला करेगी।

खासियत 

इन सुविधाओं के साथ आएगी वर्सेस X 300

कावासाकी वर्सेस X 300 में ऊपर पारदर्शी वाइजर के साथ सिंगल पॉड हेडलाइट से लैस है। इसके अलावा, बाइक में लंबे टैंक एक्सटेंशन हैं, जो रेडिएटर गार्ड को भी कवर करते हैं। लेटेस्ट बाइक में ड्यूल-चैनल ABS और एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर की सुविधा दी जा सकती है। साथ ही दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दी है। ब्रेकिंग के लिए स्पोक व्हील्स पर आगे और पीछे डिस्क ब्रेक होंगे।

पावरट्रेन 

निंजा 300 जैसा हो सकता है पावरट्रेन 

वर्सेस X 300 में कावासाकी निंजा 300 के समान 296cc, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 39bhp की पावर और 26.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। अमेरिका में इस एडवेंचर बाइक की कीमत 6,199 डॉलर (लगभग 5.14 लाख रुपये) है। इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अनुमान के मुताबिक, भारतीय बाजार में 4.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।