कावासाकी वर्सेस 1100 भारत में लॉन्च, जानिए इसके फीचर और कीमत
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी ने अपनी टूरिंग बाइक वर्सेस 1100 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वर्सेस 1000 की जगह लेगी और डिजाइन इसी के समान है।
कावासाकी वर्सेस 1100 में कुछ बदलाव किए हैं, जिसमें बड़ा और अधिक शक्तिशाली इंजन मिलता है।
यह मोटरसाइकिल भारत में एक ही वेरिएंट में केवल ड्यूल-टोन फिनिश- मेटैलिक मैट ग्राफीन स्टील ग्रे/मेटैलिक डियाब्लो ब्लैक में पेश किया जाता है। इस बाइक की डिलीवरी फरवरी के अंत में शुरू होगी।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है बाइक
फीचर की बात करें तो कावासाकी वर्सेस 1100 में मल्टीपल राइड मोड, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, कावासाकी इंटेलिजेंट ABS और सेलेक्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा है।
इसके अलावा लेटेस्ट बाइक पावर मोड के साथ USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और एक एडजस्टेबल विंडशील्ड से लैस है।
सस्पेंशन के लिए आगे प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ USD फोर्क और पीछे गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक यूनिट है।
ब्रेकिंग के लिए आगे 4 पिस्टन कैलिपर्स के साथ ट्विन-डिस्क और पीछे सिंगल-पिस्टन कैलिपर्स के साथ डिस्क उपलब्ध है।
इंजन
इतनी है बाइक की कीमत
वर्सेस 1100 में सबसे बड़ा अपडेट इसका इंजन है, जो अब 1,043cc से बढ़कर 1,099cc हो गया है।
इनलाइन 4-सिलेंडर पावरट्रेन की पावर में भी बढ़ोतरी हुई है, जो अब 9,000rpm पर 133bhp की पावर और 7,600rpm पर 112Nm का टॉर्क पैदा करता है।
बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें क्विक शिफ्टर एक विकल्प के रूप में उपलब्ध है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।