कावासाकी निंजा ZX-4RR डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द होगी डिलीवरी
कावासाकी की निंजा ZX-4RR बाइक भारत में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। इस सुपरस्पोर्ट बाइक को कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लाया गया है। हालांकि, इसे सीमित संख्या में यहां के लिए आवंटित किया गया है। इस दोपहिया वाहन को मई में लॉन्च किया गया था। कावासाकी निंजा ZX-4RR में शार्प किनारों के साथ ट्विन LED हेडलाइट सेटअप मिलता है और यह लाइम ग्रीन/एबोनी रंग में उपलब्ध है।
इन सुविधाओं से लैस है यह निंजा बाइक
फीचर्स की बात करें तो कावासाकी निंजा ZX-4RR बाइक 4.3-इंच TFT डिस्प्ले के साथ आती है, जो स्पीड, टैकोमीटर रीडिंग, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन और ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडआउट जैसे रीडआउट देती है। कंसोल कावासाकी के 'राइडोलॉजी द ऐप' के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है। सस्पेंशन के लिए इसमें प्रीलोड एडजस्टेबल के साथ शोवा बिग पिस्टन इनवर्टेड फोर्क और एडजस्टेबल कंप्रेशन, रिबाउंड और प्रीलोड के साथ मोनोशॉक है। ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा है।
ऐसा है बाइक का पावरट्रेन
कावासाकी निंजा बाइक में 399cc, लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन 4 इंजन दिया गया है, जो 14,500rpm पर 77PS की पावर और 13,000rpm पर 39Nm टॉर्क पैदा करता है। रैम एयर इनटेक के साथ ZX-4RR का अधिकतम पावर आउटपुट 80PS है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच और द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर भी दिया है। राइडर की सुविधा के लिए 4 राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा भी है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 9.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।