कावासाकी निंजा ZX-10R का 2025 मॉडल डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द होगी लॉन्च
दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी की निंजा ZX-10R का 2025 मॉडल आधिकारिक लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। इसे 2 नए रंगों में पेश किया जाएगा। नई कावासाकी निंजा ZX-10R को 2 वेरिएंट- स्टैंडर्ड और KRT एडिशन में लॉन्च किया जाएगा और शोरूम में इसका KRT एडिशन नजर आया है। डीलर सूत्रों के अनुसार, अपडेटेड मोटरसाइकिल की कीमत मौजूदा मॉडल से 34,000 रुपये तक महंगी होगी। बाइक में अन्य कोई मैकेनिकल बदलाव मिलने की संभावना नहीं है।
आकर्षक लुक में आएगी नई निंजा ZX-10R
निंजा ZX-10R का KRT एडिशन नए बॉडीवर्क के साथ आकर्षक दिखता है, जिसे सफेद और पीले डिकल्स के साथ हरे पैनलों का बोल्ड संयोजन मिलता है। इसके स्पोर्टी और आक्रामक डिजाइन में कई आधुनिक विशेषताएं शामिल की गई हैं। सारा डाटा रंगीन TFT कंसोल पर प्रदर्शित होता है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आएगा। राइडर की सहायता के लिए इसमें कई राइडिंग मोड, ड्यूल-चैनल ABS, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधाएं शामिल हैं।
मौजूदा मॉडल से महंगा होगी बाइक
मोटरसाइकिल में मौजूदा मॉडल के समान 998cc, इनलाइन-फोर इंजन दिया है, जो 200bhp (रैम एयर के साथ 210bhp) की पावर और 114.9Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें एक क्विकशिफ्टर भी मिलता है। सस्पेंशन के लिए आगे एडजेस्टेबल शोवा USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट और ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी। दोपहिया वाहन के 2025 मॉडल की कीमत 17.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।