Page Loader
कावासाकी निंजा 500 बनाम होंडा CBR650R: तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेहतर 
कावासाकी निंजा 500 बनाम होंडा CBR650R

कावासाकी निंजा 500 बनाम होंडा CBR650R: तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेहतर 

लेखन अविनाश
Nov 08, 2023
10:55 pm

क्या है खबर?

जापान की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने इटली में आयोजित EICMA 2023 में अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 500 से पर्दा उठा दिया है। इस बाइक में 451cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। देश में इस बाइक को होंडा CBR650R के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। अगर आप भी इनमें से किसी एक बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाइक्स की तुलना से समझिए कौन-सी बाइक बेहतर है।

लुक

स्पोर्टी लुक में आएंगी दोनों बाइक्स

कावासाकी निंजा 500 में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, पारदर्शी विंडस्क्रीन और एरोहेड आकार के साइड मिरर दिए गए हैं। इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और डिजाइनर ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी हैं। होंडा CBR650R में एक आकर्षक फ्यूल टैंक, इंटीग्रेटेड DRL के साथ एक गोल LED हेडलाइट, एक चौड़ा हैंडलबार, ऐरो-हेड मिरर, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और एक स्लिम LED टेललैंप है। दोनों बाइक्स में 17 इंच के अलॉय व्हील हैं।

इंजन

होंडा CB650R में है पावरफुल इंजन 

नई कावासाकी निंजा 500 में 451cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिल सकता है, जो 45bhp की पावर और 42Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इनमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। होंडा CBR650R में 648.72cc का लिक्विड-कूल्ड, 16-वाल्व, इनलाइन-फोर इंजन मिलता है, जो 86hp की पावर और 57.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में भी 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स 

राइडर की सुरक्षा और इन दोनों बाइक्स को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इनमें कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टन (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और राइडिंग मोड के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ शोआ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एडजस्ट करने योग्य मोनो-शॉक यूनिट्स दिए गए हैं।

कीमत

कौन-सी बाइक है बेहतर? 

भारत में नई कावासाकी निंजा 500 और होंडा CBR650R के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी कीमत क्रमशः 6 लाख रुपये और 8.67 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। ये दोनों ही स्पोर्ट्स सेगमेंट की बेहतरीन बीएस है, लेकिन आकर्षक लुक और थोड़ी कम कीमत होने के कारण हमारा वोट होंडा CB650R के पक्ष में जाता है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी बाइक पसंद है?