Page Loader
कावासाकी निंजा 300 के ऑफर को अप्रैल अंत तक बढ़ाया गया, मिल रहा इतना फायदा 
कावासाकी निंजा 300 पर 15,000 रुपये की छूट मिल रही है (तस्वीर: ट्विटर/@Kchael_Exotics)

कावासाकी निंजा 300 के ऑफर को अप्रैल अंत तक बढ़ाया गया, मिल रहा इतना फायदा 

Apr 04, 2023
02:07 pm

क्या है खबर?

कावासाकी इंडिया ने निंजा 300 पर डिस्काउंट ऑफर को अप्रैल के आखिर तक बढ़ा दिया है। गुड टाइम्स वाउचर से इस बाइक की खरीद पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस वाउचर को बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पर रिडीम किया जा सकता है। कावासाकी की इस बाइक की कीमत 3.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) है, जो लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी रंगों में आती है। हालांकि, कंपनी की Z650 पर फिलहाल यह ऑफर नहीं है।

इंजन 

निंजा 300 में मिलता है स्लिपर क्लच मैकेनिज्म 

कावासाकी निंजा के इस मॉडल में 296cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन दिया है, जो 11000rpm पर 38.8bhp का अधिकतम पावर और 10000rpm पर 26.1Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है, जिसमें स्लिपर क्लच मैकेनिज्म की सुविधा है। डिजाइन की बात करें तो इसमें ट्विन-पॉड हेडलाइट, स्प्लिट-स्टाइल अलॉय व्हील्स, फुल फेयरिंग, स्टेप-अप सीट्स और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मिलता है। बता दें, कंपनी ने BS6 फेज-2 के अनुरूप अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है।