Page Loader
कावासाकी निंजा 1100 वैश्विक स्तर पर 1 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए कैसा होगा इंजन 
कावासाकी निंजा 1100 को भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@Kawasaki_JPN)

कावासाकी निंजा 1100 वैश्विक स्तर पर 1 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए कैसा होगा इंजन 

Sep 25, 2024
06:47 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी 1 अक्टूबर को विश्व स्तर पर अपनी नई निंजा बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह नई निजां 1100 हो सकती है। लॉन्च से पहले इस बाइक के बारे लीक हुए दस्तावेजों से काफी कुछ जानकारी सामने आ चुकी है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में कावासाकी निंजा 1000 को भारतीय वेबसाइट से हटा लिया था। ऐसे में माना जा सकता है नई बाइक को इसकी जगह लॉन्च किया जा सकता है।

डायमेशन 

मौजूदा मॉडल के समान होगा डायमेशन 

लीक दस्तावेजों के अनुसार, मोटरसाइकिल का डिजाइन मौजूदा कावासाकी निंजा 1000 मॉडल के समान ही होगा। साथ ही इसकी ऊंचाई, लंबाई, व्हीलबेस और वजन भी समान रहेगा। बाइक निर्माता इसमें कॉस्मेटिक बदलाव कर इसे पुराने मॉडल से अलग बना सकती है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में अधिक इलेक्ट्रॉनिक सहायता भी मिलने की उम्मीद है। क्योंकि, मौजूदा मॉडल में इनकी कमी नजर आती है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD कंसोल भी मिलने की संभावना है।

इंजन

ऐसा होगा बाइक का इंजन 

नई कावासाकी निंजा में 1,099cc, इनलाइन, 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो मौजूदा 1,043cc क्षमता के इंजन की जगह लेगा। इसका पावर आउटपुट पहले से 142bhp से घटकर लगभग 135bhp हो गया है, जबकि टॉर्क 111Nm से थोड़ा बढ़कर 113Nm होगा। नई मोटरसाइकिल में एक अतिरिक्त टीथ के साथ थोड़ा बड़ा स्प्रोकेट भी होगा, जिससे एक्सलरेशन में मामूली सुधार हो सकता है। भारतीय बाजार में निंजा 1000 की कीमत 12.19 लाख रुपये रही थी। ऐसे में आगामी मॉडल की इससे ज्यादा होगी।