
कावासाकी निंजा 1000SX भारतीय बाजार में बंद, कंपनी ने वेबसाइट से हटाया
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने अपनी भारतीय आधिकारिक वेबसाइट से निंजा 1000SX को हटा दिया है। इससे पता चलता है कि यह मॉडल फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
यह बाइक 2 कलर ऑप्शन- एमराल्ड ब्लेज्ड ग्रीन और मैटेलिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे रंग के साथ आती थी।
सूत्रों से पता चला है कि कंपनी नई कावासाकी निंजा 1000SX पर काम कर रही है और इसके साल के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है निंजा 1000SX
कावासाकी निंजा 1000SX को एक ट्विन-ट्यूब एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें एक स्पोर्टी हेडलैंप क्लस्टर, बड़े आकार की विंडस्क्रीन मिलती है।
साथ ही मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प ट्विन LED हेडलैंप और स्प्लिट-स्टाइल स्टेप-अप सीट दी गई है।
इसके अलावा, बाइक एक फुल-LED सेटअप और एक ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाले 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल को भी स्पोर्ट करती है, जबकि बाइक में दिया ब्रिजस्टोन बैटलैक्स हाइपरस्पोर्ट S22 टायर इसके लुक को और शानदार बनाते हैं।
कीमत
निंजा 1000SX की कीमत: 12.2 लाख रुपये
2022 कावासाकी निंजा 1000SX पर कंपनी का फेमस 1,043cc लिक्विड-कूल्ड, फोर-पॉट मोटर दिया गया है, जो 10,000rpm पर 140bhp की पावर और 8,000rpm पर 111Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बेहतर राइडिंग का अनुभव देने के लिए बाइक चार राइडिंग मोड्स-स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर के साथ आती है।
इसमें 2 एडजस्टेबल पावर मोड्स- फुल और लो भी मिलते हैं। दोपहिया वाहन की कीमत 12.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही है।