
धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई नई कावासाकी निंजा 1000SX, बुकिंग शुरू
क्या है खबर?
कावासाकी मोटर ने भारत में अपनी शानदार स्पोर्ट्स बाइक निंजा 1000SX को लॉन्च कर दिया है।
दो कलर ऑप्शन- एमराल्ड ब्लेज्ड ग्रीन और मैटेलिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे रंग के साथ यह एक लीटर-क्लास स्पोर्ट्स टूरर बाइक है। वहीं, इन-लाइन फोर-पॉट मोटर के साथ इसे हाइवे पर राइडिंग के लिए बनाया गया है।
आपको बता दें कि लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और पहले बैच की डिलीवरी दिसंबर में की जाएगी।
लुक
आक्रामक लुक के साथ पेश हुई है बाइक
2022 कावासाकी निंजा 1000SX को एक ट्विन-ट्यूब एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें एक स्पोर्टी हेडलैंप क्लस्टर, बड़े आकार की विंडस्क्रीन, मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प ट्विन LED हेडलैंप और एक स्प्लिट-स्टाइल स्टेप-अप सीट के साथ आक्रामक लुक दिया गया है।
लाइटिंग के लिए बाइक एक फुल-LED सेटअप और एक ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाले 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल को भी स्पोर्ट करती है, जबकि बाइक में दिया ब्रिजस्टोन बैटलैक्स हाइपरस्पोर्ट S22 टायर इसके लुक को और शानदार बनाता है।
इंजन
मिलेगा कंपनी का फेमस 1,043cc इंजन
2022 कावासाकी निंजा 1000SX पर कंपनी का फेमस 1,043cc लिक्विड-कूल्ड, फोर-पॉट मोटर दिया गया है, जो 10,000rpm पर 140bhp की पावर और 8,000rpm पर 111Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
बेहतर राइडिंग का अनुभव देने के लिए बाइक चार राइडिंग मोड्स-स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर के साथ आती है। वहीं, इसमें आपको दो एडजस्टेबल पावर मोड्स- फुल और लो भी मिलते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षित राइडिंग के लिए जोड़े गए हैं कई फीचर्स
इस स्पोर्ट्स टूरर बाइक में राइडर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ABS, क्रूज कंट्रोल, 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक के आगे की तरफ इनवर्टेड फोक्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जिससे हर तरह के रास्तों पर बाइक को हैंडल करना आसान हो जाता है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुई है निंजा 1000SX
भारत में नई कावासाकी निंजा 1000SX की कीमत 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। आपको बता दें कि नए मॉडल और 2019 मॉडल की कीमत समान रखी गई है। भारत मे इसका मुकाबला सुजुकी GSX-S1000GT, डुकाटी मॉन्स्टर, डुकाटी पैनिगेल V4 जैसी बाइक्स से होगा।