भारत में लॉन्च हुई 2021 कावासाकी Z H2 और Z H2 SE, जानिए कीमत और खासियत
जापानी वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी Z H2 और Z H2 SE धांसू बाइक्स के नए वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है। इन बाइक्स को अब स्पोर्टी लुक दिया गया है, जिस कारण ये वेरिएंट्स ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। 2021 कावासाकी Z H2 और Z H2 SE में दमदार इंजन के साथ-साथ अन्य कई चीजें दी गई है। आइये, इनके बारे में विस्तार से जानें।
बाइक्स में दिया गया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
जानकारी के लिए बता दें कि 2021 कावासाकी Z H2 और Z H2 SE में मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक स्टेप अप सीट दी गई है, जो इन्हें अधिक आकर्षक बनाती है। बाइक्स में ऑल LED लाइटिंग सेटअप और 4.3 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो राइडोलॉजी ऐप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। ये मॉडल्स सिंगल मेटैलिक डियाब्लो ब्लैक और गोल्डन ब्लेज्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
कितना है वजन?
2021 कावासाकी Z H2 SE का वजन 240 किलोग्राम और Z H2 का 230 किलोग्राम है। इन दोनों बाइक्स में 19 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है। ये बाइक्स इस सेगमेंट में मौजूद अन्य बाइक्स को तगड़ी टक्कर देंगी।
बाइक्स में दिया गया 998cc का इंजन
अगर हम इंजन की बात करे तो कावासाकी ने Z H2 के साथ-साथ Z H2 SE में भी 998cc का सुपरचार्ज्ड लिक्विड कूल्ड DOHC 16 वॉल्व इंजन दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह इंजन बाइक्स को स्टार्ट होने के लिए 11,000rpm पर 198bhp की अधिकतम पावर और 8,500rpm पर 137nm की अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। इसके साथ ही इनका इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
सुरक्षा का रखा गया पूरा ध्यान
कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। Z H2 और Z H2 SE बाइक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट, लॉन्च कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं। इतना ही नहीं ये दोनों बाइक्स टूरर्स स्पोर्ट, रोड और रेन राइडिंग मोड्स के साथ-साथ फुल, मिडिल और लो पावर मोड से भी लैस हैं।
क्या है कीमत?
सस्पेंशन के लिए इनमें फ्रंट साइड में SFF-BP फोर्क्स और रियर में मोनो शॉक दिए गए हैं। साथ ही SE मॉडल को कावासाकी इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सस्पेंशन (KECS) के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में कावासाकी Z H2 को 21.9 लाख रुपये की कीमत में और Z H2 SE को 25.9 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की हैं। ये बाइक्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं।