कावासाकी इंडिया ने लॉन्च की 2022 वर्सेस 1000 एडवेंचर टूरर बाइक, जानिए क्यों है खास
कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी वर्सेस 1000 टूरर बाइक के लेटेस्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को नए रंग के विकल्प के साथ लॉन्च किया है। इस टू-व्हीलर को स्पोर्टी डिजाइन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग ऐड्स के साथ बाजार में उतारा गया है। बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
आकर्षक डिजाइन के साथ आएगी बाइक
डिजाइन की बात करें तो 2022 कावासाकी वर्सेस 1000 को ट्विन-ट्यूब एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एंगुलर हेडलैंप क्लस्टर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और स्प्लिट-स्टाइल सीट के साथ आकर्षक डिजाइन दिया गया है। बाइक में एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्विन-एलईडी हेडलैंप और 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कंपनी ने इस टू-व्हीलर को नए कैंडी लाइम ग्रीन पेंट जॉब में पेश किया गया है।
मिलेगा 1,043cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन
नई कावासाकी वर्सेस 1000 में 1,043cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 9,000rpm पर 118.3hp की पावर और 7,500rpm पर 102Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 215 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 14 से 16 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
राइडर के लिए कितनी सुरक्षित है ये बाइक?
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 2022 कावासाकी वर्सेस 1000 में कावासाकी इंटेलिजेंट ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो बाइक को रोड पर बेहतरीन संचालन भी प्रदान करते हैं। बता दें, एडवेंचर बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
कंपनी ने 2022 कावासाकी वर्सेस 1000 को 11.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है और नवंबर में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने एक नया K-केयर पैकेज भी पेश किया है। बाइक को चार साल की वारंटी मिलेगी।