Page Loader
कावासाकी KLX 230 ड्यूल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत 
कावासाकी KLX 230 देश में सबसे महंगी ड्यूल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल है (तस्वीर: कावासाकी)

कावासाकी KLX 230 ड्यूल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत 

Dec 24, 2024
06:08 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने नई KLX 230 ड्यूल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के लिए अनौपचारिक बुकिंग बहुत पहले शुरू कर दी गई थी, लेकिन अब यह बाइक आधिकारिक तौर पर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी डिलीवरी अगले साल शुरुआत में होगी। मोटरसाइकिल एक वेरिएंट और 2 रंग विकल्पों- लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे में पेश की गई है। यह हीरो एक्सपल्स 200 4V और रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला करेगी।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है KLX 230

नई कावासाकी KLX 230 देश में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे महंगी रोड-लीगल ड्यूल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल है और इसमें कम वजन रखने के लिए न्यूनतम बॉडी पैनल हैं। इसमें LED हेडलैंप के साथ एक काउल, इंडिकेटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। लेटेस्ट बाइक में एक हाई-माउंटेड मडगार्ड, एक छोटा 7.6-लीटर का फ्यूल टैंक, एक फ्लैट सीट और एक स्टब्बी टेल सेक्शन दिया है। इसकी सीट की ऊंचाई 880 mm है, जबकि वजन 139 किलोग्राम है।

पावरट्रेन 

ऐसा है बाइक का पावरट्रेन 

KLX 230 को 233cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा गया है, जो 18.1bhp की पावर और 18.3Nm का टॉर्क देता है। ट्रासंमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए आगे ट्रैवल के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल लिंक-टाइप मोनोशॉक यूनिट मिलती है। इसमें आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच के स्पोक व्हील और ब्रेकिंग के लिए स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा है। इसकी कीमत 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।