Page Loader
कावासाकी 650cc बाइक्स पर दे रही शानदार ऑफर, कर सकते हैं बड़ी बचत 
कावासाकी इस महीने अपनी 650cc बाइक्स पर ऑफर की पेशकश कर रही है (तस्वीर: एक्स/@india_kawasaki)

कावासाकी 650cc बाइक्स पर दे रही शानदार ऑफर, कर सकते हैं बड़ी बचत 

Dec 07, 2023
07:45 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी अपनी निंजा 400 के साथ अपनी 650cc बाइक्स पर भी ऑफर की पेशकश कर रही है। कावासाकी निंजा 650, कावासाकी वर्सेस 650 और कावासाकी वल्कन S पर आप क्रमश: 30,000 रुपये, 20,000 और 60,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं। ये ऑफर केवल दिसंबर के अंत तक और दोपहिया वाहनों के स्टॉक उपलब्ध होने तक मान्य हैं। इसके अलावा, ऑफर कीमतों में GST राशि भी शामिल है।

फीचर 

बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर 

कावासाकी निंजा 650 में ड्यूल हेडलैंप, फ्लोटिंग-स्टाइल विंडस्क्रीन, फ्रंट काउल के साथ कॉम्पैक्ट रियर व्यू मिरर, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, स्पोर्टी ग्राफिक्स, स्टेप-अप सीट, शॉर्ट टेल सेक्शन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मिलता है। वर्सेस 650 में एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम और हाई-सेट हैंडलबार दिए गए हैं। कावासाकी वल्कन S में सिंगल-पॉड LED हेडलैंप, ऐरो शेप मिरर, 14-लीटर स्लोपिंग फ्यूल टैंक, राइडर-ओनली सैडल, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंडेड रियर फेंडर, स्लीक LED टेललैंप मिलते हैं।

पावरट्रेन 

ऐसा है बाइक्स में पावरट्रेन 

तीनों बाइक्स में 649cc पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता है। यह वर्सेस 650 में 66bhp की पावर और 61Nm का टॉर्क देता है, जबकि निंजा 650 में 67bhp की पावर और 64Nm टॉर्क जनरेट करता है। कावासाकी वल्कन S में इंजन 59.9hp की पावर और 62.4Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सभी बाइक्स के इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़े हुए हैं। इनकी कीमत क्रमश: 7.77 लाख रुपये, 7.12 लाख रुपये और 7.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।