कावासाकी ला रही वर्सेस 7 हाइब्रिड एडवेंचर टूरर बाइक, जानिए क्या होंगे फीचर
दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी अब पेट्रोल के साथ वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली बाइक्स लाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। हाल ही में कंपनी की ओर से वर्सेस 7 हाइब्रिड नाम से पेटेंट कराया है, जो एक हाइब्रिड एडवेंचर टूरर बाइक है। यह हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली कंपनी की पहली एडवेंचर बाइक होगी। सामने आई पेटेंट तस्वीरों से आगामी बाइक के कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। आइये जानते हैं कावासाकी वर्सेस 7 हाइब्रिड में क्या मिलेगा।
ऐसा होगा वर्सेस हाइब्रिड का डिजाइन
नई वर्सेस हाइब्रिड बाइक इसके मौजूदा मॉडल के अपडेटेड अवतार के रूप में आएगा। एडवेंचर टूरर का सिल्हूट अन्य एडवेंचर मॉडल और कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल अन्य वर्सेस मॉडल्स की तरह होगा। यह लेटेस्ट बाइक फुल LED लाइटिंग और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं के साथ आएगी। साथ ही इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है। इसके अलावा, यह ऑटोमैटिक गियर-शिफ्टिंग विकल्प के साथ भी आ सकती है।
वर्सेस हाइब्रिड का ऐसा होगा इंजन
वर्सेस हाइब्रिड बाइक में 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जा सकता है, जो 69bhp की पावर देने में सक्षम होगा। पावरट्रेन को 9kw इलेक्ट्रिक मोटर और 1.4kw के बैटरी पैक के साथ जोड़ा जाएगा। बाइक के टैंक में फ्यूल कम होने की स्थिति में राइडर इलेक्ट्रिक मोड पर स्विच कर सकेंगे। हालांकि, कावासाकी ने आगामी हाइब्रिड एडवेंचर टूरर के प्रदर्शन और विशिष्टताओं के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। इसलिए, इलेक्ट्रिक मोड पर रेंज का पता नहीं चला है।