कावासाकी ला रही वर्सेस और एलिमिनेटर के हाइब्रिड मॉडल, पेटेंट तस्वीरें आई सामने
जापानी बाइक निर्माता कावासाकी अपनी वर्सेस और एलिमिनेटर मॉडल के हाइब्रिड वर्जन पर काम कर रही है। पेटेंट फाइलिंग से इसके बारे में पता चला है। सामने आई पेटेंट तस्वीरों के अनुसार, वर्सेस और एलिमिनेटर हाइब्रिड में बैटरी को इंजन के ऊपर रखा गया है। इससे सीट के नीचे की जगह खाली होने से एलिमिनेटर का लो-स्लंग क्रूजर डिजाइन कायम रहेगा, जबकि कावासाकी वर्सेस को भी लाॅन्ग-ट्रेवल सस्पेंशन बढ़ने से फायदा होगा।
बरकरार रहेंगे बाइक्स के डिजाइन
पेटेंट फाइलिंग से पता चलता है कि एलिमिनेटर हाइब्रिड में बैटरी पैक के दोनों तरफ 2 फ्यूल टैंक होंगे, जबकि वर्सेस हाइब्रिड में एक बड़ा फ्यूल टैंक का उपयोग किया, जो डिजाइन ठीक बनाए रखते हुए बैटरी को कवर करता है। इन लेटेस्ट बाइक्स का डिजाइन मौजूदा मॉडल्स के समान ही होगा। हालांकि, इनका वजन ज्यादा होने की संभावना है। यह फुल LED लाइटिंग और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं के साथ आएंगी।
ऐसे होंगे बाइक्स के पावरट्रेन
आगामी बाइक्स के मैकेनिकल पार्ट्स की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पेटेंट से संकेत मिलता है कि कावासाकी इनमें 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग करेगी। इसे गियरबॉक्स के ऊपर लगी इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जाएगा। दोपहिया वाहन के टैंक में फ्यूल कम होने की स्थिति में राइडर इलेक्ट्रिक मोड पर स्विच कर सकेंगे। कावासाकी वर्सेस और एलिमिनेटर हाइब्रिड वर्जन की कीमत मौजूदा मॉडल की क्रमश: 4.94 लाख रुपये और 5.62 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।