
कावासाकी बाइक्स पर मिलेगी 45,000 रुपये तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर
क्या है खबर?
आप कावासाकी मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो मई आपके लिए सबसे सही समय हो सकता है।
'समर कार्निवल: बिग राइड्स, बिगर सेविंग्स' अभियान के तहत कंपनी बाइक्स पर विशेष लाभ और कैशबैक दे रही है। इसके तहत कावासाकी निंजा सीरीज, वर्सेस 650 और Z900 समेत अन्य के 2024 मॉडल पर फायदा उठा सकते हैं।
ऑफर 31 मई तक या स्टॉक रहने तक वैध है और इसे एक्स-शोरूम कीमत, बीमा और RTO शुल्क के बदले भुनाया जा सकता है।
सर्वाधिक छूट
इस बाइक पर मिलेगी सबसे ज्यादा छूट
कावासाकी निंजा 500 पर सबसे ज्यादा 45,000 रुपये का लाभ मिलता है। आयातित इस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की भारत में कीमत 5.24 लाख रुपये है।
2024 कावासाकी Z900 पर 40,000 रुपये का फायदा मिल रहा है। मेटालिक स्पार्क ब्लू और मेटालिक मैटे ग्रैफेन स्टील ग्रे विकल्पों में उपलब्ध इस बाइक की कीमत 9.29 लाख रुपये है।
इसी प्रकार निंजा ZX-10R पर 30,000 रुपये का EMI कैशबैक वाउचर दिया जा रहा है और इसकी कीमत 18.50 लाख रुपये है।
सबसे कम
इस बाइक पर मिलेगी सबसे कम छूट
कावासाकी निंजा 650 पर 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। अब मोटरसाइकिल 7.27 लाख रुपये में उपलब्ध है। निंजा 300 पर भी 25,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है और कीमत 3.43 लाख रुपये है।
वर्सेस 650 को 20,000 रुपये की छूट के साथ 7.57 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
एलिमिनेटर पर 20,000 रुपये और निंजा 1100 SX पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इनकी कीमत क्रमश: 5.62 लाख और 13.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।