कावासाकी बाइक्स पर इस महीने मिल रही बंपर छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर
क्या है खबर?
बाइक निर्माता कावासाकी ने चुनिंदा बाइक्स पर फरवरी में पेश की गई छूट को आगे बढ़ा दिया है। अब आप 31 मार्च तक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
इसके तहत बाइक्स पर 45,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है।
इस ऑफर में निंजा 300, निंजा 500, निंजा 650 और Z900 पर पिछले महीने जितनी छूट शामिल है, जबकि इस बार ऑफर में वर्सेस 650 और एलिमिनेटर मॉडल को भी शामिल किया गया है।
निंजा बाइक्स
निंजा बाइक्स पर मिल रही इतनी छूट
कावासाकी निंजा 300 पर इस महीने 40,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसके बाद कीमत 3.03 लाख रुपये है। अब यह भारत में बिक्री के लिए सबसे सस्ती पैरेलल-ट्विन इंजन वाली मोटरसाइकिल बन गई है।
निंजा 500 पर मिलने वाली छूट निंजा 300 से अधिक 45,000 रुपये है, जिसे अब 4.84 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
कावासाकी निंजा 650 पर भी 45,000 रुपये की छूट है और अब इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये हो गई है।
वर्सेस
वर्सेस 650 पर होगी कितनी बचत?
इस महीने आप कावासाकी वर्सेस 650 को 30,000 रुपये की छूट के साथ घर ला सकते हैं। अब इस एडवेंचर-टूरर की कीमत 7.47 लाख रुपये होगी।
कंपनी की लोकप्रिय नेकेड-स्ट्रीटफाइटर कावासाकी Z900 पर 40,000 रुपये की छूट दी जा रही है। अब इसके लिए ग्राहकों को 8.98 लाख रुपये चुकाने होंगे।
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता की सबसे किफायती क्रूजर बाइक कावासाकी एलिमिनेटर 15,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है और कीमत 5.47 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।