LOADING...
कावासाकी निंजा 400 से लेकर वल्कन S पर मिल रही छूट, जानिए कितना होगा फायदा 
कावासाकी निंजा 400 की कीमत में 40,000 रुपये की छूट मिल रही है (तस्वीर: एक्स/@kendidmotos)

कावासाकी निंजा 400 से लेकर वल्कन S पर मिल रही छूट, जानिए कितना होगा फायदा 

Mar 05, 2024
06:13 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी भारत में अपनी चुनिंदा बाइक्स पर इस महीने छूट की पेशकश कर रही है। इस महीने आप निंजा 400, निंजा 650, वर्सेस 650 और वल्कन S पर बचत पा सकते हैं। यह छूट ऑफर उपलब्ध स्टॉक पर 31 मार्च तक लागू रहेगा। कावासाकी निंजा 400 पर मार्च में 40,000 रुपये तक का फायदा उठा सकता है। इस छूट के बाद इस दोपहिया वाहन की कीमत 5.24 लाख रुपये घटकर 4.84 लाख रुपये हो गई है।

कावासाकी निंजा 650

कावासाकी निंजा 650 की यह है नई कीमत 

कंपनी कावासाकी निंजा 650 की खरीद पर 30,000 रुपये की बचत करने का मौका दे रही है। निंजा 650 में शार्प फेयरिंग, LED लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT डिस्प्ले और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है। छूट के बाद इस बाइक की कीमत 7.16 लाख रुपये से घटकर 6.86 लाख रुपये हो गई है। साथ ही वर्सेस 650 पर 45,000 रुपये कम हुए हैं। इसके बाद बाइक की कीमत 7.77 लाख से घटकर 7.32 लाख रुपये रह गई है।

कावासाकी वल्कन S

वल्कन S पर घटे इतने रुपये 

कावासाकी वल्कन S पर गुड टाइम्स वाउचर स्कीम के तहत 60,000 रुपये की भारी छूट मिल रही है। वल्कन S में बड़े और टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, घुमावदार फेंडर और कम स्लंग स्टांस मिलता है। यह क्रूजर बाइक 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है, जो 7,500rpm पर 60bhp की पावर और 6,600rpm पर 62.4Nm का टॉर्क पैदा करता है। छूट के बाद इस दोपहिया वाहन को 7.1 लाख रुपये की तुलना में 6.5 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे।