महिंद्रा की कारों पर मिल रही 3.01 लाख रुपये तक की छूट, जानें क्या है ऑफर
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड को मई महीने में 52% की हानि होने के बावजूद कंपनी जून में अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए KUV100 NXT, XUV300, स्कॉर्पियो, XUV500, मराजो, अल्टुरस G4 और बोलेरो सहित अपने अधिकांश लाइनअप पर 3.01 लाख तक का लाभ दें रही है। इन सभी ऑफर्स का लाभ 30 जून 2021 तक बुकिंग और रिटेल के रूप में उठाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं महिंद्रा की किन गाड़ियों पर कितनी छूट मिल रही है।
महिंद्रा अल्टुरस G4 में मिल रही है सबसे अधिक छूट
महिंद्रा अल्टुरस G4 मॉडल पर सबसे अधिक 3.01 लाख तक का लाभ दें रही है। इसमें 2.20 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 11,500 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट शामिल किया गया है। वहीं, अतिरिक्त ऑफर में लगभग 20,000 रुपये की राशि को रखा गया है। 2.2 लीटर डीजल इंजन वाली यह कार 178.5hp का पावर और 420Nm टार्क जनरेट करती है। वहीं, इसकी कीमत 28.73 लाख से 31.73 लाख रुपये के बीच है।
XUV500 पर मिल रही 1.90 लाख रुपये की कुल छूट
XUV500 में लगभग 1.90 लाख रुपये की कुल छूट दी गई है। 1.13 लाख रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ इसमें 50,000 तक का एक्सचेंज बोनस, 6,500 तक का कॉर्पोरेट बोनस और 20,000 तक का अतिरिक्त बोनस दिया गया है। XUV500 14.24 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से उपलब्ध होती है। वहीं, इसमें 2,179cc का इंजन दिया गया है जो 15.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। सात-सीटर वाली यह SUV मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
KUV100 NXT पर मिल रहे हैं ये ऑफर
1,198cc इंजन के साथ छह लोगों की क्षमता वाली यह SUV 82.0bhp का पावर और 18.15 kmpl का माइलेज देती है। जून ऑफर के रूप में KUV100 NXT में कुल 61,055 रुपये तक की बेनेफिट मिल रही है। इसमें 38,055 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। वहीं, कॉर्पोरेट बोनस के लिए लगभग 3,000 रुपये तक दिया जाएगा। इसकी कीमत 6.05 लाख रुपये से 7.71 लाख रुपये तक की रेंज में है।
XUV300 में मिल रहा 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
XUV300 में कुल 44,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसमें 5,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं, मार्केट में यह 7.95 लाख से 13.09 लाख की कीमत के बीच उपलब्ध है। महिंद्रा XUV300 में एक डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन विकल्प दिया गया है। जिसमें डीजल इंजन 1,497cc, जबकि पेट्रोल इंजन 1,197cc का है। इसके अलावा यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
स्कॉर्पियो और बोलेरो पर मिल रहे हैं ये बड़े ऑफर
महिंद्रा ने जून ऑफर के रूप में स्कॉर्पियो पर कुल 36,042 रुपये का लाभ दिया है। जबकि, बोलेरो में ये रकम 16,500 रुपये हैं। अगर स्कॉर्पियो की बात करें तो इसमें कैश डिस्काउंट नहीं दी जा रही है, पर एक्सचेंज बोनस के रूप में 15,000 रुपये और कॉर्पोरेट बोनस के लिए 4,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। वहीं, बोलेरो की बात करें तो 3,500 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।