JSW महाराष्ट्र में लगाएगी बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण प्लांट, सरकार से मिली मंजूरी
जिंदल साउथ वेस्ट (JSW) समूह की कंपनी JSW एनर्जी और JSW ग्रीन मोबिलिटी को महाराष्ट्र में नया प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसके तहत JSW एनर्जी नागपुर में लिथियम-आयन बैटरी प्लांट स्थापित करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये के निवेश करेगी, जिससे 5,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। JSW ग्रीन मोबिलिटी इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड वाहन, चार्जर और मॉड्यूल के लिए छत्रपति संभाजी नगर में 27,200 करोड़ रुपये के निवेश से प्लांट लगाएगी।
7 नए प्रोजेक्ट को दी गई है मंजूरी
महाराष्ट्र में हाल ही में इन दोनों कंपनियों सहित 7 नई निवेश परियोजनाओं को हरी झंड़ी मिली है। सरकार की उद्योगों के लिए गठित कैबिनेट उप-समिति ने राज्य के लिए कुल 81,167 करोड़ रुपये के निवेश और 23,136 रोजगार के अवसरों को मंजूरी दी है। इस निवेश से विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में 75,632 करोड़ रुपये और 19,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सभी निवेश हरित ऊर्जा, हरित गतिशीलता और FAB/सेमीकंडक्टर निर्माण क्षेत्रों में हैं।
इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में अग्रणीय है महाराष्ट्र
महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने वाला भारत का अग्रणीय राज्य है, जो पिछले साल 3.7 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री और 11 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा था। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इस साल के पहले 7 महीनों में पूरे भारत में 10.6 लाख EVs की बिक्री हुई है। यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि में बिके 8.4 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 27 फीसदी अधिक है।