JSW इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतरने की कर रहा तैयारी, चीनी कंपनी से चल रही बातचीत
क्या है खबर?
स्टील निर्माता जिंदल साउथ वेस्ट समूह (JSW) भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में प्रवेश की तैयारी कर रहा है।
इसके लिए कंपनी ने EV बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाइसेंस देने के लिए चीनी वाहन निर्माता लीपमोटर के साथ बातचीत शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, इस प्रौद्योगिकी लाइसेंसिंग समझौते के तहत, कंपनी अपने खुद के ब्रांड नाम के तहत देश में इलेक्ट्रिक कार का निर्माण करने के लिए लीपमोटर के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी।
योजना
लीपमोटर के प्लेटफॉर्म पर बना सकती है SUV
रिपोर्ट्स हैं कि JSW के एक सिंगल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा, जिस पर वह कम से कम 3 मिड-साइज स्पोर्ट-यूटिलिटी वाहन (SUV) बना सकती है।
साथ ही लीपमोटर भारतीय कंपनी के लिए कारों के लिए इंजीनियरिंग सुविधा भी प्रदान करेगी।
हालांकि, यह उजागर नहीं हो पाया है कि इन गाड़ियों का उत्पादन कब शुरू हो सकता है। कंपनी कुछ अन्य चीनी वाहन निर्माताओं के साथ भी बातचीत कर रही है।
बातचीत
MG मोटर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने पर भी हुई थी चर्चा
इस मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट में कहा गया कि समूह देश में EV को बढ़ावा देने के लिए चीन की SAIC मोटर कॉर्प के स्वामित्व वाली MG मोटर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने के लिए भी बातचीत कर रहा है।
हालांकि, इस चर्चा ने पहले ज्यादा जोर पकड़ा था, लेकिन अब यह धीमी पड़ गई है।
इससे पहले अध्यक्ष सज्जन जिंदल EV बनाने के इरादे और MG मोटर्स के साथ चर्चा की बात सार्वजनिक स्वीकार कर चुके हैं।