JSW रखेगी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में कदम, जानिए कंपनी की योजना
भारत की दिग्गज स्टील कंपनी जिंदल स्टील वर्ल्ड (JSW) इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के निर्माण के लिए चीन की BYD और MG मोटर्स के साथ साझेदारी करने वाली है। JSW ने दोनों ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। JSW एक करोड़ टन सालाना स्टील उत्पादन करने वाली भारत की पहली कंपनी है। भारत में वाहनों की बढ़ती मांग के कारण कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्रवेश कर रही है। आइये जानते हैं इस बारे में क्या जानकारी मिली है।
MG इंडिया में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग कर रही है JSW
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली JSW कंपनी MG इंडिया में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए बातचीत कर रही है। इसके अलावा यह कंपनी चीन की वाहन निर्माता BYD की भारतीय विंग में भी हिस्सेदारी खरीदने पर काम कर रही है। बता दें कि JSW ने तीन साल के अंतराल के बाद इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के क्षेत्र में प्रवेश करने की अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू किया है।
2020 में ही इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने वाली थी JSW
JSW अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को 2020 में लॉन्च करने वाली थी। इसके लिए कंपनी लगभग 3,500 से 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना भी बनाई थी। कंपनी महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना भी बना चुकी थी। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन को कुछ वर्षो के लिए रोक दिया। अब BYD और MG के साथ मिलकर कंपनी EV बनाएगी।
BYD के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने की रहेगी योजना
BYD चीन की एक बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है और भारत में अपनी दो गाड़ियां अट्टो3 और E6 लॉन्च कर चुकी है। इनकी अच्छी मांग देखी जा रही है। भारत एक बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है। ऐसे में BYD को अकेले देश में कारोबार करने में काफी परेशानी हो रही है। इस वजह से यह कंपनी भी भारत में एक साझेदारी की तलाश कर रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो BYD के साथ मिलाकर JSW इलेक्ट्रिक गाड़ियों का उत्पादन करेगी।
MG मोटर इंडिया को है फंड की जरूरत
भारतीय बाजार में MG मोटर्स अपने लाइनअप का विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है। ऐसे में कंपनी को फंड की जरूरत है। माना जा रहा है कि इसी वजह से MG कंपनी JSW से साझेदारी करने जा रही है। जानकारी के अनुसार, अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए MG मोटर्स लगभग 4,100 करोड़ रुपये की मांग कर रही है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
भारत में हाई-परफॉरमेंस गाड़ियां बनाएगी JSW
बता दें कि JSW भारतीय बाजार में हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने की योजना बना रही है। जनवरी में यह जानकारी सज्जन जिंदल ने CNBC TV18 से बातचीत के दौरान दी थी। JSW इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को यूरोप में भी पेश करेगी। हालांकि, JSW के पास अभी कोई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी MG इंडिया प्लांट्स में इन गाड़ियों का उत्पादन करेगी।