Page Loader
वीडियो: जाॅबी एविएशन ने पेश किया इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी का प्रोटोटाइप, जल्द शुरू करेगी टेस्टिंग 
जाबी एविएशन की इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी 2025 में कमर्शियल उड़ान भरना शुरू करेगी (तस्वीर: ट्विटर@jobyaviation)

वीडियो: जाॅबी एविएशन ने पेश किया इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी का प्रोटोटाइप, जल्द शुरू करेगी टेस्टिंग 

Jun 29, 2023
12:34 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद जॉबी एविएशन जल्द ही अपनी उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी की टेस्टिंग शुरू करने की तैयारी में है। कैलिफोर्निया की कंपनी ने बयान में कहा कि अमेरिकी नियामक से मंजूरी मिलने के बाद वह अपने प्लांट में तैयार हुई फ्लाइंग कार की टेस्टिंग कर सकेगी। कंपनी पहले केवल हाथ से बने प्रोटोटाइप का प्रदर्शन कर सकती थी। जॉबी ने एक कार्यक्रम में अपने प्लांट में बना पहला विमान भी दिखाया।

खासियत

फ्लाइंग टेक्सी हेलीकॉप्टर की तरह लेगी टेकऑफ 

अमेरिकी कंपनी छोटे आकार की इलेक्ट्रिक हवाई टैक्सियों की एक नई श्रेणी तैयार करेगी, जो यात्रियों को भीड़-भाड़ से बचाते हुए सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करेगी। कंपनी ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर की तरह टेकऑफ लेगी और फिर छोटे विमान की तरह उड़ेगी। यह फ्लाइंग टैक्सी 1,000 पाउंड का वजन उठाने में सक्षम है, लिहाजा यह 4 यात्रियों और एक पायलट को ले जाने में सक्षम होगी। कंपनी की 2025 में इसकी वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने की योजना है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो