JLR ने 5 सालों में दर्ज की सबसे ज्यादा बिक्री, भारत में बेची इतनी गाड़ियां
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भारतीय बाजार में पिछले वित्त वर्ष 2024 के दौरान खुदरा बिक्री में 81 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस अवधि में 4,436 गाड़ियों की बिक्री हासिल की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह 2009 में भारत में शुरुआत के बाद से सबसे अच्छे प्रदर्शन में से एक है और यह पिछले 5 सालों में सबसे अधिक है।
चौथी तिमाही में भी मिली बढ़त
JLR इंडिया ने कहा है कि रेंज रोवर और डिफेंडर SUV की बिक्री में सालाना आधार पर क्रमशः 160 प्रतिशत और 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दूसरी तरफ डिस्कवरी स्पोर्ट और रेंज रोवर इवोक ने बिक्री में क्रमशः 50 प्रतिशत और 55 प्रतिशत की सालाना बढ़त हासिल की है। इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) में 854 गाड़ियां बेचकर 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
भारत में EV निर्माण प्लांट लगाने की योजना
इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देने के लिए JLR भारत में EV निर्माण के लिए प्लांट लगाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इसको लेकर वार्ता अंतिम चरण में पहुंच गई है। अगर इसको हरी झंडी मिल जाती है तो ब्रिटेन के बाहर JLR के लिए सबसे बड़ा निर्माण प्लांट तैयार होने का रास्ता खुल जाएगा। इसको लेकर निवेश गुजरात के साणंद में किए जाने की संभावना है। हालांकि, कंपनी पुणे सहित अन्य विकल्प भी तलाश रही है।