LOADING...
जीप रैंगलर विलीज 1941 स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए क्या है फीचर और कीमत 
जीप रैंगलर विलीज स्पेशल एडिशन विलीज जीप से प्रेरित है (तस्वीर: जीप)

जीप रैंगलर विलीज 1941 स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए क्या है फीचर और कीमत 

May 05, 2025
01:36 pm

क्या है खबर?

जीप ने आज (5 मई) भारतीय बाजार में रैंगलर विलीज 1941 स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल की गई 1941 की मूल मिलिट्री विलीज जीप से प्रेरित ऑफ-रोडर है। जीप रैंगलर विलीज 1941 स्पेशल एडिशन को मिलिट्री ग्रीन रंग और एक विशेष 1941 हुड डिकल के साथ पेश किया गया है। यह रंग भारत में पहली बार पेश किया जा रहा है और इसी समिति एडिशन की केवल 30 गाड़ियां भारत में बेची जाएंगी।

बदलाव 

रैंगलर स्पेशल एडिशन में क्या जोड़ा है नया?

जीप रैंगलर विलीज 1941 की मानक सुविधाओं में पावर-डिप्लॉयिंग साइड स्टेप्स शामिल हैं, जो इसके ट्रेल-रेडी स्टांस को कम किए बिना व्यावहारिकता प्रदान करते हैं। सभी मौसम के लिए फ्लोर मैट और आगे-पीछे ग्रैब हैंडल, वाहन के दोनों सिरों पर एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर सेटअप जैसी सुविधाएं शामिल हैं। जीप एक वैकल्पिक एडवेंचर पैक भी दे रही है, जिसमें एकीकृत साइड स्टेप्स के साथ रूफ कैरियर और सनराइडर रूफ शामिल है। यह पैकेज अतिरिक्त 4.56 लाख रुपये में उपलब्ध है।

कीमत 

कितनी है विलीज रैंगलर की कीमत?

गाड़ी के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका केबिन रैंगलर रूबिकॉन के समान है और इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 268bhp की अधिकतम पावर और 400Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और सेलेक-ट्रैक 4WD सिस्टम से जोड़ा है। रैंगलर रूबिकॉन की तुलना में इसकी कीमत 1.51 लाख रुपये अधिक 67.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।