जीप रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी हुई महंगी, जानिए क्या है नई कीमत
अमेरिकी वाहन निर्माता जीप ने भारत में अपनी कारों की कीमतों में 2 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इससे जीप रैंगलर और जीप ग्रैंड चेरोकी मॉडल्स महंगे हो गए हैं। कंपनी ने लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर रैंगलर के अनलिमिटेड और रूबिकॉन ट्रिम्स की कीमत में 1.60 लाख रुपये की वृद्धि की है। इसके बाद, इनकी कीमत बढ़कर क्रमश: 60.65 लाख रुपये और 64. 65 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।
ग्रैंड चेरोकी पर बढ़े 2 लाख रुपये
जीप की ओर से ग्रैंड चेरोकी का भारत में केवल एक टॉप-स्पेक लिमिटेड (O) वेरिएंट पेश किया जा रहा है। कंपनी ने इसकी कीमत में 2 लाख रुपये की भारी वृद्धि की गई है। कीमत में इजाफे के बाद इसे 80.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) देकर खरीदा जा सकता है। बता दें, वाहन निर्माता की ओर से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली जीप कम्पास और मेरिडियन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।