जीप की 3 SUVs भारत में जल्द देंगी दस्तक, जानिए कौन-से हैं ये मॉडल
अमेरिकी कंपनी जीप दूसरी कार निर्माता कंपनियों की तरह त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए भारतीय बाजार में नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपडेटेड जीप कम्पास और मेरिडियन फेसलिफ्ट को क्रमश: सितंबर और अक्टूबर में लॉन्च करेगी। इसके अलावा एक नई SUV लाने पर विचार किया जा रहा है, जो CMP प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। आइये जानते हैं भारत में आने वाली जीप की आगामी गाड़ियों में क्या कुछ मिलेगा।
इन बदलावों के साथ आएगी नई कम्पास
जीप इस महीने अपडेटेड कम्पास लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें नई स्लैटेड ग्रिल के साथ ही हेडलैंप, LED DRLs, बंपर, फॉगलैंप हाउसिंग और टेललैंप में बदलाव की उम्मीद है। केबिन में मल्टी-टेक्चर्ड वाली फिनिश के अलावा इंटीग्रेटेड स्क्रीन लेआउट और कई अत्याधुनिक ड्राइवर असिस्ट सुविधाएं शामिल की जा सकती हैं। मौजूदा मॉडल के समान 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन बरकरार रहेगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 18.99 लाख रुपये से अधिक रहेगी।
नई मेरिडियन के डिजाइन में मिलेगा मामूली बदलाव
मेरिडियन फेसलिफ्ट को अगले महीने बदली हुई ग्रिल, अपडेटेड LED हेडलैंप और DRL, सिल्वर एक्सेंट के साथ एक नया फ्रंट बंपर और ADAS तकनीक के साथ आएगी। लेटेस्ट कार के केबिन में फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और ऊंचा सेंटर कंसोल मिलेगा। इसके अलावा नई अपहोल्स्ट्री, नए एयरकॉन पैनल, डैश कैमरा और रियर विंडो ब्लाइंड्स जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है। नई जीप मेरिडियन की कीमत मौजूदा मॉडल की 33.60 लाख रुपये से ज्यादा होगी।
नई मिडसाइज SUV भी आएगी
जीप भारत में एक 20 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से कम कीमत में एक और SUV लाने की योजना बना रही है। यह कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर बनाए जाने की उम्मीद है, जो हाल ही में पेश की गई सिट्रॉन बेसाल्ट कूपे-SUV पर आधारित है। यह गाड़ी ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) तकनीक के साथ आएगी और भारतीय बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात होगी। यह हुंडई क्रेटा, टाटा कर्व और अन्य मिडसाइज SUVs से मुकाबला करेगी।