जीप मेरिडियन को ADAS तकनीक के साथ उतारने की तैयारी, टेस्टिंग से मिले संकेत
अमेरिकी कार निर्माता जीप अपनी मेरिडियन SUV को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे बोर्ड पर एक एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मॉड्यूल के साथ देखा गया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी गाड़ी को अधिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस कर सकती है। स्पॉट हुई जीप मेरिडियन एक बॉश परीक्षण वाहन है, जिसमें ग्रिल के निचले आधे हिस्से में ADAS सेंसर नजर आते हैं। ADAS के अलावा, SUV में कोई बदलाव नहीं हैं।
मेरिडियन में मिलती हैं ये सेफ्टी फीचर
जीप मेरिडियन को भारत के अनुकूल ADAS पैकेज के साथ अपडेट किया जाएगा, जैसा टाटा सफारी, किआ सेल्टोस, हुंडई वरना और महिंद्रा XUV700 में देखा गया। वर्तमान में, मेरिडियन की सुरक्षा किट में EBD के साथ ABS, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, बच्चों की सीटों के लिए ISOFIX माउंट और पार्किंग सेंसर के साथ एक 360-डिग्री कैमरा मिलता है। कंपनी के भारतीय लाइनअप में केवल ग्रैंड चेरोकी में ADAS की सुविधा मिलता है।
पहले के जैसा ही होगा पावरट्रेन
नई मेरिडियन में मौजूदा के समान 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 168bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसके चुनिंदा वेरिएंट 4x4 सिस्टम से लैस हैं और यह सुविधा ट्रैक्शन और ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाती है। अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं के साथ पेश किए जाने पर इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा 33.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।