जीप मेरिडियन की कीमत सीमित समय के लिए हुई कम, जानिए कितनी सस्ती हुई
अमेरिकी कार निर्माता जीप ने भारतीय बाजार में अपनी मेरिडियन SUV की कीमतें सीमित समय के लिए कम कर दी है। जानकारी के अनुसार गाड़ी पर करीब 1.74 लाख रुपये की कटौती की गई है। जीप मेरिडियन 2 ट्रिम्स- ओवरलैंड और लिमिटेड (O) में आती है, जिसके साथ वैकल्पिक X पैकेज भी मिलता है। जानकारों की मानें तो कंपनी SUV का फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है। इसलिए, मौजूदा मॉडल का स्टाॅक खत्म करने के लिए कीमत घटाई है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी मेरिडियन फेसलिफ्ट
आगामी जीप मेरिडियन के एक्सटीरियर में मामूली बदलाव मिलेंगे। दूसरी इंटीरियर पर मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता होगा। बदलाव के तौर पर केबिन में नए अपहोल्स्ट्री विकल्पों, डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल में मामूली अंतर होगा। साथ ही, फ्रंट और रियर डैशकैम, एयर प्यूरीफायर और रियर विंडो ब्लाइंड्स जैसी नाइट ईगल एडिशन की सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, हवादार सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी होंगे।
अब इतनी हुई मेरिडियन की शुरुआती कीमत
फेसलिफ्टेड मेरिडियन को 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। गाड़ी के कुछ वेरिएंट में 4x4 सिस्टम भी शामिल होगा। कंपनी ने मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 31.23 लाख रुपये से घटाकर 29.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) कर दी है। संभावना है कि आगामी नई मेरिडियन इससे महंगी होगी।