जीप मेरिडियन की कीमत में हुआ इजाफा, अब इतने चुकाने होंगे दाम
जीप ने अपनी मेरिडियन SUV की कीमत में इजाफा कर दिया है। इस गाड़ी के लिमिटेड (O) मैनुअल, लिमिटेड (O) ऑटोमैटिक और लिमिटेड प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों में क्रमश: 45,000 रुपये, 47,000 रुपये और 48,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई। जीप मेरिडियन के लिमिटेड (O) 4x4 ऑटोमैटिक और लिमिटेड प्लस 4x4 ऑटोमैटिक मॉडल अब 51,000 रुपये महंगा हो गया है। कंपनी ने हाल ही में इसके 2 नए वेरिएंट ओवरलैंड ऑटोमैटिक और ओवरलैंड 4x4 ऑटोमैटिक वेरिएंट पेश किए हैं।
इन फीचर्स से लैस है मेरिडियन
जीप मेरिडियन एक 3-पंक्ति वाली SUV है, जिसमें पावर्ड फ्रंट सीट्स, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन की सुविधा मिलती है। सुरक्षा के लिहाज से यह 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESC और हिल-स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल के साथ आती है। इसके अलावा, गाड़ी में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ड्राइव मोड, पावर्ड टेलगेट के साथ, एक अल्पाइन 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
मेरिडियन की शुरुआती कीमत: 33.40 लाख रुपये
मेरिडियन एक 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन से लैस है, जो 168bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके चुनिंदा वेरिएंट 4x4 सिस्टम से लैस हैं और यह सुविधा ट्रैक्शन और ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाती है। इजाफे के बाद इस गाड़ी की कीमत 33.40 लाख रुपये से शुरू होकर 39.46 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।