Page Loader
जीप मेरिडियन ओवरलैंड स्पेशल एडिशन अगले महीने होगा लॉन्च, क्या होंगे इसमें फीचर्स? 
जीप मेरिडियन ओवरलैंड स्पेशल एडिशन अक्टूबर में लाॅन्च होगा (तस्वीर: जीप)

जीप मेरिडियन ओवरलैंड स्पेशल एडिशन अगले महीने होगा लॉन्च, क्या होंगे इसमें फीचर्स? 

Sep 05, 2023
05:57 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता जीप अपनी मेरिडियन SUV का तीसरा स्पेशल एडिशन मेरिडियन ओवरलैंड अक्टूबर में लॉन्च करने जा रही है। यह स्पेशल एडिशन मेरिडियन अपलैंड और एक्स वर्जन में शामिल हाेगा, जो पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। आगामी जीप मेरिडियन ओवरलैंड कंपनी के D1-सेगमेंट SUV के लिमिटेड (O) और लिमिटेड प्लस वेरिएंट की जगह लेगी। संभावना है कि जल्द ही भारत में नई गाड़ी के लिए बुकिंग शुरू की जा सकती है।

फीचर्स 

नई सुविधाओं से लैस होगा नया वेरिएंट 

V3Cars की रिपोर्ट के अनुसार, जीप मेरिडियन के ओवरलैंड वर्जन SUV के मानक वेरिएंट के लुक में कुछ बदलाव करके उतारा जाएगा। इसमें सीटों, डोर कार्ड और डैशबोर्ड के लिए साबर इंटीरियर अपहोल्स्ट्री की पेशकश की संभावना है। इसके अलावा, 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड सीट्स और मेमोरी के साथ पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स होंगे। साथ ही लेटेस्ट कार में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सनरूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा भी मिलेगी।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा पावरट्रेन विकल्प 

जीप ने अभी तक मेरिडियन ओवरलैंड के पावरट्रेन विकल्पों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि इसे मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो 172ps की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प फ्रंट-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ हो सकता है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में फ्रंट और 4-व्हील ड्राइवट्रेन दोनों का विकल्प मिलेगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 33.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक हो सकती है।