
जीप मेरिडियन SUV का ओवरलैंड एडिशन भारत में पेश, जानिए क्या किए हैं बदलाव
क्या है खबर?
कार निर्माता जीप ने मेरिडियन SUV का एक नया विशेष एडिशन ओवरलैंड कई बदलावों के साथ पेश किया है। यह 3-पंक्ति वाली SUV के टॉप-स्पेक लिमिटेड प्लस वेरिएंट पर आधारित है।
मेरिडियन ओवरलैंड को कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ लाया गया है। इसके एक्सटीरियर में स्टार जैसे डिजाइन वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसके अलावा क्रोम के साथ नया ग्रिल भी मिलता है। इस एडिशन में जीप मेरिडियन की ब्लैक बॉडी क्लैडिंग को बॉडी कलर में रंगा गया है।
इंटीरियर
केबिन में ये किए गए हैं बदलाव
मेरिडियन ओवरलैंड के डैशबोर्ड का डिजाइन और लेआउट पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें उपयोग की गई सामग्री और ट्रिम अलग हैं।
डैश और अपहोल्स्ट्री को सेंटर ट्रिम साबर में तैयार किया गया है, जबकि चमक-दमक बढ़ाने के लिए AC वेंट और निचले सेंट्रल कंसोल के चारों ओर काॅपर इंसर्ट मिलते हैं।
केबिन में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए हैं।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के जैसा है ओवरलैंड का पावरट्रेन
मेरिडियन ओवरलैंड में पहले जैसा ही 2-लीटर डीजल इंजन (170PS/350Nm) मिलता है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और एक टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है।
कंपनी ने मेरिडियन ओवरलैंड की कीमत अभी घोषित नहीं की है। उम्मीद है कि लेटेस्ट कार लिमिटेड प्लस ट्रिम्स की 35.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत से अधिक प्रीमियम होगी।