जीप मेरिडियन के 2 वेरिएंट हो सकते हैं भारत में बंद, कंपनी ने वेबसाइट से हटाया
अमेरिकी कंपनी जीप भारत में अपनी मेरिडियन के चुनिंदा वेरिएंट्स को बंद कर सकती है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से 2 एंट्री-लेवल वेरिएंट- लिमिटेड MT और लिमिटेड AT को हटा दिया है। इसके बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि कंपनी ने इन वेरिएंट्स को बंद कर दिया है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है।
अब 4 ट्रिम्स में उपलब्ध है मेरिडियन SUV
जीप मेरिडियन एक 3-पंक्ति वाली SUV है, जिसे पिछले साल मई में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया गया था। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। यह गाड़ी अब 4 ट्रिम्स- लिमिटेड (O), लिमिटेड प्लस, अपलैंड और X में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 32.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।