जीप मेरिडियन 3.14 लाख रुपये तक हुई महंगी, जानिए वेरिएंट के हिसाब से कितनी बढ़ी कीमत
अमेरिकी कार निर्माता जीप ने अपनी मेरिडियन SUV की कीमत में 3.14 लाख रुपये तक इजाफा कर दिया है। जीप मेरिडियन के X एडिशन वेरिएंट की कीमत में 42,000 रुपये, लिमिडेट (O) 4x2 MT वेरिएंट पर 45,000 रुपये, लिमिटेड (O) 4x2 AT वेरिएंट पर 47,000 रुपये और लिमिटेड प्लस 4x2 AT वेरिएंट पर 48,000 रुपये की वृद्धि की गई है। इसी प्रकार, लिमिटेड (O) 4x4 AT वेरिएंट और लिमिटेड प्लस AT वेरिएंट 51,000 हजार रुपये महंगे हो गए हैं।
जीप कम्पास की कीमत 43,000 रुपये बढ़ी
जीप मेरिडियन के अपलैंड एडिशन पर सबसे ज्यादा 3.14 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है। पहले यह वेरिएंट 33.41 लाख रुपये की कीमत में आता था, जिसे अब 36.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने जीप कम्पास की कीमतों में भी 29,333 रुपये से 43,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, कार निर्माता की ओर से कीमतों में वृद्धि की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन नई कीमतें आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं।