जीप भारत में ला रही नई कॉम्पैक्ट SUV, जानिए क्या होगा इसमें खास
अमेरिकी कंपनी जीप भारत में एक नई कॉम्पैक्ट SUV लाने पर काम कर रही है। यह बिल्कुल नई SUV जीप कम्पास के नीचे स्थित होगी और सिट्रोन C3 एयरक्रॉस पर आधारित होगी। C3 एयरक्रॉस प्लेटफॉर्म जीप के लिए एक बढ़िया विकल्प होगा। क्योंकि, यह किफायती, बड़ा हाेने के साथ 5 और 5+2-सीटर विकल्पों के साथ बेहतर व्यावहारिकता प्रदान करता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और अन्य SUV को टक्कर देगी।
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस से ज्यादा सुविधाओं से होगी लैस
नई जीप SUV का डिजाइन सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस से मिलता-जुलता होगा, जिसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, स्लीक ग्रिल, चौड़ा एयर डैम मिलेगा। इसके अलावा, गाड़ी रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और अलॉय व्हील्स के साथ आएगी। लेटेस्ट कार के केबिन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा होगी। इसके अलावा, यह अगले साल आने वाली अपडेटेड C3 एयरक्रॉस से अधिक प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी ।
सिट्रॉन कार जैसा होगा पावरट्रेन
आगामी जीप SUV में सिट्रोन का 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 109bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सिट्रॉन के सहयोग से आने वाली इस गाड़ी की शुरुआती कीमत लगभग 15 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह कंपनी की सबसे सस्ती जीप कम्पास से भी किफायती होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 20.69 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।