LOADING...
जीप ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन जल्द देगा दस्तक, डिजाइन की मिली झलक 
जीप ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आएगा (तस्वीर: एक्स/@Jeep)

जीप ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन जल्द देगा दस्तक, डिजाइन की मिली झलक 

Jun 11, 2025
02:39 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी कार निर्माता जीप अपनी ग्रैंड चेरोकी का सिग्नेचर एडिशन लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर में इसके डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इसमें लग्जरी ऑफ-रोडर के मानक मॉडल की तुलना में कई अतिरिक्त सुविधाएं होंगी। SUV के नए संस्करण में रियर सीट आईपैड होल्डर, डैशकैम और साइड स्टेप्स जैसी अतिरिक्त एक्सेसरीज शामिल होंगी। ग्रैंड चेरोकी को भारत में 2022 में लॉन्च किया गया था।

फीचर्स 

इन सुविधाओं से लैस होगा सिग्नेचर एडिशन 

डिजाइन की बात करें तो ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन में मानक मॉडल के समान 7-स्लैट फ्रंट ग्रिल, क्लैमशेल बोनट और बॉक्सी सिल्हूट मिलेगा। इसके साथ ही यह SUV 20-इंच के अलॉय व्हील के साथ आएगी। इसमें 10.2-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, आगे बैठने वाले यात्री के लिए अलग डिजिटल डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, वॉयस कमांड, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले से लैस होगी।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा एडिशन का पावरट्रेन 

ग्रैंड चेरोकी के सिग्नेचर एडिशन में मानक मॉडल के समान 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 268bhp की पावर और 400Nm टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ क्वाड्रैटैक 4x4 सिस्टम से जोड़ा गया है। सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग, ABS के साथ EBD, TCS, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट, TPMS और ADAS जैसी सुविधाएं होंगी। जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत 67.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि सिग्नेचर एडिशन इससे थोड़ी अधिक होगी।