
जीप ला रही कम्पास का नाइट ईगल एडिशन, मिलेगी ऑल-ब्लैक कलर थीम
क्या है खबर?
वाहन निर्माता जीप जल्द ही कम्पास का नाइट ईगल लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने एक टीजर कर इसके संकेत दिए हैं।
पहली बार इस एडिशन को 2020 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद 2022 में कम्पास फेसलिफ्ट के साथ इसकी वापसी हुई थी।
अब 2024 जीप नाइट ईगल एडिशन फिर से दस्तक देना जा रहा है, जिसमें ऑल-ब्लैक थीम मिलेगी। आइये जानते हैं इसमें और क्या बदलाव मिलेंगे।
बदलाव
इन बदलावों के साथ आएगा नाइट ईगल एडिशन
कंपास नाइट ईगल एडिशन में ग्रिल, फॉग लैंप हाउसिंग और रूफ रेल के लिए चमकदार ब्लैक फिनिश मिलेगी।
साथ ही साइड फेंडर्स पर ब्लैक-आउट मॉनीकर्स की सुविधा होगी और पिछले एडिशन की तरह 18-इंच के ब्लैक-आउट अलॉय व्हील भी दिए जा सकते हैं।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में ऑल ब्लैक केबिन और डोर ट्रिम्स पर ब्लैक विनाइल इंसर्ट भी मिलने की उम्मीद है।
गाड़ी में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी होगा।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
जीप कंपास के इस एडिशन में मौजूदा के समान 2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 170ps की पावर 350Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह ड्यूल फ्रंट एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रियर पार्किंग कैमरा से लैस होगी।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 20.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 50,000 रुपये ज्यादा रहेगी।