
जीप कम्पास (फेसलिफ्ट) 7 जनवरी को भारतीय बाजार में होगी लॉन्च
क्या है खबर?
जीप अपनी कॉम्पैक्ट SUV के 2021 मॉडल को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है।
इसे अगले साल भारत में 7 जनवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही इसकी अनाधिकारिक प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है।
ग्राहक 51,000 रुपये देकर इसे डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।
जीप कम्पास को 2017 में लॉन्च किया गया था। अब इसे नए अवतार में लॉन्च किया जा रहा है।
आइए, इसके फीचर्स के बारे में जानें।
बदलाव
कार में देखने को मिलेंगे ये बदलाव
इसे काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसके हेडलैंप का आकार अलग रखा है।
साथ ही कंपनी ने इसके फ्रंट बम्पर को नया डिजाइन दिया है। इतना ही नहीं, एयर डैम और फोग लैंप हाउसिंग को भी अलग रखा है।
कार में लगे एलॉय व्हील को अलग डिजाइन दिया गया है और स्किड प्लेट में भी बदलाव किए गए हैं।
सुविधाएं
SUV में मिलेंगी ये सुविधाएं
इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। यह एंड्रायड ऑटो और अमेजन एलेक्सा से कनेक्ट हो पाएगा।
आने वाली जीप कंपास में लाइटिंग के लिए हेडलैम्प, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DLRs), नई फॉग लाइट और रैप राउंड टेललाइट्स लगाई गई हैं।
इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशनर वेंट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीट अपहोल्स्ट्री के लिए नए ऑप्शन के साथ-साथ कई जगह पर लेदर और मेटल ट्रिम दिया जा सकता है।
जानकारी
सुरक्षा के लिए दिए गए कई एयरबैग्स
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जीप की नई कम्पास 2021 कार में फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं। इसके साथ ही EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम और पार्किंग कैमरे जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इंजन
कार में दिया जाएगा दमदार इंजन
भारत में जीप कम्पास फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी।
पेट्रोल वेरिएंट में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 161bhp की पावर और 250nm का टॉर्क देगा।
वहीं, डीजल वेरिएंट में BS6 कंप्लायंट 2.0 लीटर का इंजन लगा होगा, जो 170bhp की पावर और 300nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
यह सात स्पीड DTC, छह स्पीड ऑटोमैटिक और छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलेगी।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
जीप कम्पास फेसलिफ्ट की कीमत की बात करें तो कंपनी इसके बेस मॉडल को 17 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 18 लाख रुपये हो सकती है। वर्तमान में मौजूद जीप कम्पास की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये है।