अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी जीप कम्पास फेसलिफ्ट, प्री बुकिंग हुई शुरू
कई दिनों से जीप कम्पास फेसलिफ्ट की भारत में टेस्टिंग की जा रही है। इसे अगले साल भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है। जीप कम्पास को भारत में 2017 में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। शुरू में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन अपडेट न होने के कारण पिछले कुछ दिनों से इसकी बिक्री में काफी कमी आई, जिसके बाद कंपनी अब इसे नए अवतार में लॉन्च कर रही है।
कब होगी लॉन्च?
जीप कम्पास फेसलिफ्ट को 23 जनवरी, 2021 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं, इसकी डिलीवरी फरवरी, 2021 से शुरू कर दी जाएगी। जीप कम्पास को इस साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। जीप कम्पास के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में काफी बदलाव कर इसे फिर से लॉन्च किया जा रहा है। इसमें मौजूदा मॉडल से ज्यादा और अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। यही कारण है कि ग्राहक इसका इंतजार कर रहे हैं।
प्री बुकिंग शुरू हुई
यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो लॉन्च होने से पहले ही बुक कर सकते हैं क्योंकि देश के कुछ डीलरशिप्स पर इसकी अनाधिकारिक बुकिंग शुरू हो गई है। कोई भी ग्राहक 51,000 रुपये देकर इसकी प्री बुकिंग करा सकता है। उसके बाद बाकी का भुगतान उन्हें डिलीवरी के समय देना होगा। बता दें कि इसे काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसके हेडलैंप का आकार थोड़ा अलग रखा है।
देखने को मिलेंगे ये बदलाव
इसके साथ ही कंपनी ने इसके फ्रंट बम्पर को नया डिजाइन दिया है। इतना ही नहीं एयर डैम और फोग लैंप हाउसिंग को भी अलग रखा है। कार में लगे एलॉय व्हील को अलग डिजाइन दिया गया है और स्किड प्लेट में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। यह एंड्रायड ऑटो और अमेजन एलेक्सा से कनेक्ट हो पाएगा।
इंजन है दमदार
भारत में जीप कम्पास फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। पेट्रोल वेरिएंट में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 161bhp की पावर और 250nm का टॉर्क देगा। वहीं, डीजल वेरिएंट में BS6 कंप्लायंट 2.0 लीटर का इंजन लगा होगा, जो 170bhp की पावर और 300nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। यह सात स्पीड DTC, छह स्पीड ऑटोमैटिक और छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलेगी।
इन फीचर्स से लैस होगी नई जीप कम्पास
ऊपर बताई गई चीजों के अलावा नए अवतार में लॉन्च होने वाली जीप कम्पास में क्लाइमेट कंट्रोल, नए डिजाइन के एयर कंडीशनर वेंट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीट अपहोल्स्ट्री के लिए नए ऑप्शन के साथ-साथ कई जगह पर लेदर और मेटल ट्रिम दिया जा सकता है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट ट्रेलहॉक को कंपनी अलग और अच्छा डिजाइन दे सकती है। हालांकि, उसका इंजन एंट्री लेवल वेरिएंट में दिए गए इंजन के समान ही होगा।
क्या है कीमत?
जीप कम्पास फेसलिफ्ट की कीमत की बात करें तो कंपनी इसके बेस मॉडल को 17 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 18 लाख रुपये हो सकती है। वर्तमान में मौजूद जीप कम्पास की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये है।